भाजपा प्रत्याशी हेमा गैड़ा बनी जिला पंचायत अध्यक्ष
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिला पंचायत सीट पर भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी हेमा गैड़ा ने बाजी मारी है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल की पुत्रवधु सुनीता कुंजवाल को 4 वोट से हराया। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए डाले गए कुल 45 मतों में से हेमा गैड़ा को 24 वोट मिले जबकि सुनीता कुंजवाल को 20 वोट प्राप्त हुए। सरस्वती किरौला को 1 मत मिला।
मालूम हो कि हेमा गैड़ा ने खोला जिला पंचायत सीट से निर्दलीय चुनाव लडक़र इस सीट से जीत हासिल की थी। उनकी जीत के बाद भाजपा ने उन्हें अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया और भाजपा ने यह सीट जीतकर एक बार फिर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता कुंजवाल को हराकर जीत हासिल की है। सुनीता कुंजवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल की पुत्रवधु हैं।
अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट इस बार हॉट सीट बन गई थी। क्योंकि मुकाबला एक बार फिर से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर से पूर्व विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल और वर्तमान विधायक मोहन सिंह मेहरा के बीच चल रहा था। जिसमें एक बार फिर से जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा ने बाजी मारकर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हेमा गैड़ा को जीत दिलाने में सफलता हासिल की है।


Leave a Comment