भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांगे्रस प्रत्याशी बसंत कुमार को 2405 वोट से हराया
बागेश्वर। बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने एक बार फिर जीत हासिल कर ली है। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने 2405 मतों से विजय हासिल कर यह सीट जीती है। बागेश्वर उप चुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान हुआ था जिसमें 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ था। आज सुबह 8 बजे से 14 राउंड के लिए मतगणना शुरू हुई थी। शुरुआती रुझान में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार आगे चल रहे थे। लेकिन जैसे ही एक-एक कर दूसरे चरणों की मतगणना होती गई तो परिणाम बदलते रहे।
चौथे राउंड की मतगणना के बाद तेजी से वोट पार्वती दास के पक्ष में आने लगे और 11वें चरण तक पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार, यूकेडी के अर्जुन कुमार देव, सपा के भगवती प्रसाद और उपपा के भगवत कोहली चुनाव मैदान में उतरे थे।
मालूम हो कि पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद बागेश्वर विधानसभा सीट खाली हुई थी। भाजपा ने चंदन रामदास की पत्ïनी पार्वती दास को चुनाव मैदान में उतारा था।

बागेश्वर उपचुनाव नतीजों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, “मैं बागेश्वर के मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं… मैं पार्वती दास को बधाई देना चाहता हूं और यह जीत चंदन दास को श्रद्धांजलि है। हम उनके अधूरे काम को पूरा करेंगे। मैं एक बार फिर बागेश्वर की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने देश और उत्तराखंड में पीएम मोदी की नीतियों का समर्थन किया।

