अल्मोड़ा। सल्ट विकासखंड में नाबालिग से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर बकरी चराने गई एक किशोरी से दुष्कर्म का आरोप है। इसके बाद पिछले पांच दिनों से आरोपी पीड़िता के परिजनों को धमका रहा था। शुक्रवार को पीड़ित परिजनों राजस्व उपनिरीक्षक देवायल में इस मामले में तहरीर दी है। राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 और पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:मोबाइल चोरी होने पर युवक चढ़ा अस्पताल की तीसरी मंजिल पर, देने लगा कूदने की धमकी
नाबालिग के परिजनों ने राजस्व पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनकी नाबालिग बेटी अपने दो भाइयों के साथ बकरी चराने गई थी। तभी डंगूला निवासी भगवत सिंह बोरा वहां पहुंचा और किशोरी के भाइयों को चॉकलेट देकर वहां से दूर भेजने लगा। मौका पाकर आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद वहां से फरार हो गया। पीड़िता ने फोन से इसकी जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे घर ले आए लेकिन आरोपी घटना के बाद से लगातार पीड़िता के परिजनों पर शिकायत न करने और समझौता करने की धमकी देता रहा था।

यह भी पढ़ें: इन 17 शिक्षकों को मिलेगा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार
शुक्रवार को पीड़िता और उसके परिजन राजस्व क्षेत्र देवायल पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुए दुष्कर्म किए जाने की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए सीएचसी देवायल ले गया है।

