Report ring desk
हल्द्वानी। बिरयानी सेंटर में बवाल के आरोपी भाजपा पार्षद के खिलाफ पुलिस ने मारपीट, तोडफ़ोड़, गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
लाइन नंबर 11 आजादनगर निवासी मोहम्मद साकिब की केमू रोड पर दिल्ली बिरयानी सेंटर के नाम से दुकान है। गुरुवार रात साढ़े दस बजे वह अपने ताऊ के बेटे सुलेमान साथ ग्राहकों को खाना खिला रहा था। इस बीच बाजार क्षेत्र का पार्षद तन्मय रावत अपने साथियों संग दुकान पर पहुंच गया। आरोप है कि उसने अभद्रता की। इसके बाद काउंटर व अन्य सामान पलटने लगा। सुलेमान ने उसे ऐसा करने से रोका तो उसके संग मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बर्तन पलट दिए। इससे दुकान व भगदड़ मच गई।साकिब की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

