Report ring desk
रुद्रपुर। भाजपा समर्थित पार्षद प्रकाश धामी को कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार भदईपुरा से पार्षद प्रकाश सिंह धामी को सुबह कार सवार बदमाशों ने घर से बाहर बुलाया और गोली मार दी। धामी के सिर, गले और सीने पर गोली लगी। उन्होंने बचने के लिए भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पीछा कर गोली मार दी। इलाज के लिए पार्षद को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
![भाजपा समर्थित पार्षद की गोली मारकर हत्या 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
![भाजपा समर्थित पार्षद की गोली मारकर हत्या 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![भाजपा समर्थित पार्षद की गोली मारकर हत्या 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)