देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखण्ड में बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोईसमझौता नहीं किया जाएगा। सरकार इस पर भी जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। बेटियों से अन्याय करने वालों के लिए उत्तराखण्ड महिला आयोग की ओर से आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
कार्यशाला में खेलों में महिलाओं की भागीदारी विषय पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में अवसरों का कोई अभाव नहीं है। बेटों के जैसे बेटियों को भी सरकार मौके दे रही है। आज पूरे देश में उतराखण्ड की बेटियां नाम रोशन कर रही हैं। हर मंच पर प्रदेश की बेटियों की भागीदारी है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार ने नई खेल नीति से प्रदेश के खिलाडिय़ों के उत्ïथान के लिए प्रयास किए हैं। इस अवसर पर विधायक सविता आर्य, विधायक खजानदास व महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल भ्ज्ञी उपस्थित थे।

