Report ring desk
हल्द्वानी। प्रदेश सरकार ने ड्राइंग, पेंटिंग व फाइन आर्टस के स्नातक उपाधिधारकों की एलटी में नियुक्ति के लिए बीएड उपाधि की अनिवार्यता खत्म कर दी है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) संशोधित सेवा नियमावली की अधिसूचना में सरकार ने ड्राइंग व पेंटिंग, ड्राइंग डिजाइन, प्राविधिक कला, पेंटिंग, फाइन आर्टस, पेंटिंग विजुअल के स्नातक उपाधिधारकों के लिए फाइन आर्ट शिक्षक भर्ती में बीएड डिग्री की अनिवार्यता का प्रविधान हटा दिया है। इसके स्थान पर उपर्युक्त विषय स्नातक के सभी वर्ष अथवा सेमेस्टर में होना अनिवार्य किया गया है।