जागेश्वर, अल्मोड़ा। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में आरोही संस्था की ओर से ग्राम पंचायत चमुवा खालसा में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जागरूकता कैंप में गांव की महिलाओं व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
आरोही संस्था के बैनर तले इस आयोजन में एचआईवी संक्रमण के कारणों एवं बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने चित्र बनाकर और स्लोगन लिखकर एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया । साथ ही महिलाओं और बच्चों के लिए खेलकूद और मनोरंजन की गतिविधियां आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों और महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।
![विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कैंप का आयोजन 9 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
कार्यक्रम में आरोही संस्था सुपई की समन्वयक श्री हरिकृष्ण त्रिवेदी मैमोरियल परियोजना की चन्द्रकला बिष्ट व उनकी टीम के साथ ही प्रभारी प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि.चमुवा संतोष कुमार, ग्राम प्रधान पूजा कार्की, समाज सेवक हीरा सिंह कार्की, वन दरोगा भीम सिंह बोरा मौजूद रहे। आरोही संस्था द्वारा ग्राम पंचायत चमुवा में लगाए गए वृक्षों के संरक्षण और देखभाल के लिए वन दरोगा ने गांव के लोगों और सरपंच की प्रशंसा की।
![विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कैंप का आयोजन 11 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कैंप का आयोजन 12 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)