पिता ने गांव के ही लडक़े पर लगाया भगाने का आरोप
हरिद्वार। बड़ी बहन का शादी समारोह चल ही रहा था कि दुल्हन की छोटी बहन जेवरात और नकदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। अब किशोरी के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के एक गांव में बड़ी बहन की शादी समारोह चल रहा था तभी छोटी बहन घर से जेवरात और नगदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। शादी समारोह में व्यस्त परिजनों की इसकी कोई जानकारी नहीं थी। शादी खत्म होने के बाद जब छोटी बेटी कहीं नहीं दिखी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पिता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में पिता ने गांव के ही रहने वाले एक युवक पर उनकी बेटी को भगाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।