Report ring desk
देहरादून। विधानसभा का आज से तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के अलावा चार पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि देने के बाद अनुपूरक मांगें पटल पर रखी जाएंगी।
मंगलवार को प्रश्नकाल चलेगा और अनुपूरक मांगों पर चर्चा के साथ ही पांच विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। कोरोना संक्रमित होने के कारण नेता सदन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सदन में मौजूद नहीं रहेंगे। वर्चुअली सत्र से जुड़ने की उनकी संभावना है। उधर, कांग्रेस की किसान आंदोलन, महंगाई, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है।


