नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में लगातार अपनी 5वीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम महज 127 रन पर ही सिमट गई। हालांकि, भारत ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच छोड़े हैं। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन सैफ हसन ने बनाए। हसन ने 69 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जसप्रीत बुमराह ने भारत की पहली सफलता तंजिद हसन के रूप में दिलाई। इसके बाद परवरेज हुसैन इमॉन ने सैफ हसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। सातवें ओवर में कुलदीप यादव ने परवेज हुसैन इमॉन (21) को आउटकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। भारतीय स्पिन गेंदबाजी आक्रमण के आगे बांग्लादेशी बल्ïलेबाज टिक नहीं पाए और एक के बाद अपने विकेट गंवाते गए। 10वें ओवर में अक्षर पटेल ने तौहीद ह्रदोय को 7 रन पर आउट किया। सैफ हसन एक छोर से बांग्लादेश की कमान संभाले हुए थे। शमीम हुसैन बिना खाता खोले आउट हुए। मोहम्मद सैफुद्दीन भी चार रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती के शिकार हुए। 17वें ओवर में कुलदीप यादव ने रिशाद हुसैन (2) और तंजिम हसन साकिब (जीरो) को आउट किया। 18वें ओवर में बुमराह ने सैफ हसन को आउट कर भारत की जीत आसान कर दी। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा ने मुस्तफिजुर रहमान (6) को आउटकर बांग्लादेश को 127 के स्कोर पर समेट दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 जबकि अक्षर और तिलक वर्मा ने 1-1 विकेट लिए।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। हालांकि भारत की शुरुआत धीमी रही लेकिन पावरप्ले में बतौर ओपनर जोड़ी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ रन बनाए। गिल 19 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शिवम दो रन ही बना सके। जबकि अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 37 गेंद में 75 रन की अहम पारी खेली। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए वह महज 5 रन ही बना सके। तिलक वर्मा 7 गेंद में 5 रन बना पाए तो हार्दिक पंड्या ने 29 गेंद में 38 रन की अहम पारी खेली। अक्षर पटेल 15 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से हुसैन ने 2 और मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 1-1 विकेट हासिल किया।


Leave a Comment