udi4 2

अश्लेषा ने ऑनलाइन हिन्दी-ज्ञान परीक्षा में हासिल किया दूसरा स्थान

खबर शेयर करें

By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha

 गत 14 सितम्बर अंतरराष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर ओड़िशा आदर्श विद्यालय द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ऑनलाइन हिन्दी-भाषा ज्ञान परीक्षा में केसिंगा स्थित आदर्श विद्यालय कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा अश्लेषा अभिसिक्ता जेना ने प्रादेशिक स्तर पर दूसरा स्थान हासिल कर न केवल अपने विद्यालय, अपितु अंचल को गौरवान्वित किया है, जिससे यहाँ खुशी की लहर दौड़ गयी है।

udi4 2

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त परीक्षा में प्रथम स्थान पर केशवधाम कटक स्थित सरस्वती विद्यामन्दिर के छात्र देवाशीष साहू तथा जिज्ञासु परिडा द्वारा संयुक्त तौर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है, जबकि सम्बलपुर रेंगाली स्थित आदर्श विद्यालय के छात्र प्लावन चौधरी तीसरे स्थान पर रहे हैं। इस ऑनलाइन हिन्दी-ज्ञान परीक्षा में प्रदेश भर से कोई सात हज़ार परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

अश्लेषा अभिसिक्ता की इस उपलब्धि पर आदर्श विद्यालय, केसिंगा अध्यक्ष सत्यव्रत साहू, हिन्दी शिक्षक कुशलेश्वर प्रधान सहित तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं फूले नहीं समा रहे। ज्ञातव्य है कि कुमारी अश्लेषा युवा समाजसेवी रमेश कुमार जेना की सुपुत्री हैं।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top