गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड की उचित व्यवस्था हो
नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने में आ रही दिक्ïकतों एवं आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन कर उनकी मांग को जल्द से जल्द पूरी किए जाने की मांग की, आशा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्मम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि यदि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगी।
आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि लंबे समय से बीडी पांडे अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट अनुपस्थिति चल रहे थे जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों खासकर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड को लेकर खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पिछले दिनों यहां रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती तो हो गई लेकिन अब अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों काी लम्बी कतारें लगने लगी हैं, ऐसे में दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से आने वाली कई गर्भवती महिलाओं को बिना अल्ट्रासाउंड के ही वापस लौटना पड़ रहा है। उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए आशा कार्यकर्ताओ ने गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड की उचित व्यवस्था की मांग की है।
आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने कहा कि आशा कार्यकर्ता हमेशा गर्भवती महिलाओं की सेवा में लगी रहती हैं, लेकिन अस्पताल में आशाओं के साथ आने वाली गर्भवती महिलाओं लिए अल्ट्रासाउंड की कोई उचित व्यवस्था नही है, उन्हें भी लाइन में खड़ रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है जिस से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने टे्रनिंग के दौरान प्रतिदिन पॉच सौ रुपए दिए जाने की भी मांग की है। उनका कहना है कि विभिन्ïन मदों में दिए जाने वाले पैसे को भी कई कई महीनों तक लटकाया जाता है जिससे उन्हें बहुत परेशानी होती है, यह पैसा हर महीने दिया जाए।

धरना देेने वालों में आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल, कुसुमलता, सुमन बिष्ट, नीरू पुजारी, राधा रानी, तुलसी, राधा राणा, हंसा खड़ाययत, हेमा ठठोला, कांती मनराल, विमला शाह, गीता नैनवाल, पूनम आर्या, गंगा देवी, दीपा अधिकारी, माधवी, कमला बिष्ट, चम्पा जोशी, सुधा शाह, सरिता कुरिया, चन्दा सती, दुर्गा टम्टा, शांति आर्या, गीता जोशी, देवकी रौतेला, मनीषा, सुधा आर्या, रमा गैड़ा शामिल हुए।

