– जिलाधिकारी के माध्यम से अपनी विभिन्ïन मांगों को पीएम और सीएम के सामने रखा
हरिद्वार। कहचरी चौक रोशनाबाद सिडकुल में आशा कर्मचारियों ने एक दिवसीय रैली निकालकर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों की समस्याओं से अवगत कराया और उनकी समस्याओं क निराकरण की मांग की है। अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू नेगी की निगरानी में रैली निकाली गई।
रैली के माध्यम से आशा फैसिलिटेटर एवं आशाओं की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया। आशा फैसिलिटेटरों को मोबिलिटी 20 दिन के स्थान पर 30 किए जाने, आशा फैसिलिटेटर को 24000 और आशा कार्यकर्ताओं को 18 हजार न्यूनतम मानदेय दिए जाने, आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों को सेवा नियमावली से आच्छादित किया जाने, आशाओं को विभिन्न मदों में हर महीने इंसेंटिव दिया जाने, ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन रु 500 का भुगतान किए जाने, 2021 में आशाओं के द्वारा हड़ताल में शामिल अवधि का भुगतान किया जाने, आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने, 60 वर्ष उम्र सेवा पूर्ण होने पर पेंशन दी जाने, सर्दी एवं गर्मी की वर्दी दिए जाने और स्टेशनरी भत्ता दिया जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा फैसिलिटेटरों ने रैली निकालकर अपनी समस्याओं को सीएम व पीएम के सम्मुख रखा है।
आशाओं की रैली में रेनू नेगी, मोनिका, पूनम सैनी, बोबिन, कुसुम मलिक, सलेलिता, सरोज यादव, लक्ष्मी शर्मा, सुमित सिंघल, सरिता रावत, विजयलक्ष्मी पुंडीर, सरिता राणा, सुशीला सेमवाल, संतोषी नेगी, देवेश्वरी, संगीता, भरोसी, सुषमा, रंजना, दुर्गा व सरिता समेत सैकड़ों आशा एवं फेसिलेटटर ने भाग लिया।