Report ring desk
हल्द्वानी। सप्तरंग इवेंट गु्रप केवीएम पब्लिक स्कूल में आर्ट और डांस कांप्टीशन आयोजित कर रहा है। आर्ट कांप्टीशन में 3 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। डांस प्रतियोगिता में 6 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चे शामिल हो सकते हैं। दोनों प्रतियोगिताओं के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 250 रुपए रखी गयी है।
स्वतंत्रता दिवस की थीम पर यह प्रतियोगिताएं 13 अगस्त को केवीएम पब्लिक स्कूल के किड्स जोन में आयोजित हो रही हैं। ड्राइंग कांप्टीशन के लिए दो एज ग्रुप बनाए गये हैं, पहला 3 वर्ष से 8 वर्ष और दूसरा 9 वर्ष से 14 वर्ष है।
डांस प्रतियोगिता में 6 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चे शामिल हो सकते हैं। इस एज गु्रप में आने वाले कोई भी या किसी भी स्कूल के बच्चे कांप्टीशन में शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1000 और तृतीय पुरस्कार 500 रुपए रखा गया है।