Report ring Desk
उत्तराखंड में जल्द ही 3632 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पहले चरण के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। पहले चरण में चार बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। इनमें लाखों आवेदन आने की संभावना है। इस संबंध में आयोग के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से वार्ता कर तैयारियों की जानकारी दी है। पुलिस कांस्टेबल के1521, पटवारी-लेखपाल के 554, फॉरेस्ट गार्ड के 894 और सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक के 663 पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह-ग की 23 भर्तियों के लिए सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग को अधिकृत किया था। आयोग ने भर्तियों की तैयारी शुरू कर दी थी। मंगलवार को आयोग की बैठक मेंं पटवारी-लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल, सहायक लेखाकार व फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के कैलेंडर को अंतिम रूप दे दिया गया है। बैठक में सदस्य प्रो. जगमोहन सिंह राणा, डॉण्रवि दत्त गोदियाल, अनिल कुमार राणा, नंदी राजू श्रीवास्तव, डॉ ऋचा गौड़, आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत, परीक्षा नियंत्रक एसएल सेमवाल, विधि सलाहकार सविता चमोली और उपसचिव डॉ प्रशांत मौजूद रहे।
 
 
 
 
								 
								






Leave a Comment