उत्तरकाशी। घास काटने गई महिला पर अचानक गुलदार के हमले से एक और महिला की जान चली गई। चिन्यालीसौड़ के भड़कोट गांव की रहने वाली एक महिला घर से कुछ दूरी पर घास काटने गई थी तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसकी जान ले ली। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर वन विभाग सहित राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने शव को नहीं उठाने दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भड़कोट निवासी भागीरथी देवी पत्नी स्वर्गीय भूपति प्रसाद नौटियाल गांव की अन्य महिलाओं के साथ घर से करीब एक किमी की दूरी पर घास काटने गई थी। इसी दौरान वहां पर घात लगाए गुलदार ने भागीरथी देवी पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से महिला की मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाया तब जाकर गुलदार शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। सूचना मिलने पर टीम के साथ डीएफओ डीपी बलूनी और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने शव का पंचनामा नहीं करने दिया। ग्रामीणों का कहना था कि एक माह के भीतर गुलदार ने दो जानें ले ली हैं।
मालूम हो कि बीती 13 मई को बड़ी मणी गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता देवी को भी गुलदार ने निवाला बनाया था। ग्रामीणों ने मांग की कि गुलदार को नरभक्षी घोषित किया जाए। ग्रामीणों का कहना था कि भागीरथी देवी के मौत के बाद उनके दोनों बच्चे अनाथ हो गए हैं। उन्हें सरकारी नौकरी दी जाए। डीएफओ डीपी बलूनी ने कहा कि गुलदार को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है। गुलदार को नरभक्षी घोषित कर उसके शूट करने के आदेश उच्च स्तर से दे दिए गए हैं।
![एक और महिला बनी गुलदार का निवाला 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
![एक और महिला बनी गुलदार का निवाला 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![एक और महिला बनी गुलदार का निवाला 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)