Report ring Desk
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। अब परेशान पति अपने मासूम बच्चों के साथ हाथ में पोस्टर लेकर पत्नी को ढूंढने में लगा है। पति ने इस मामले की थाने में भी शिकायत दर्ज करवाई लेकिन एक महीना बीतने के बावजूद पत्नी का कहीं सुराग नहीं लग पाया।
आजमगढ़ के अनिल राजभर ने पुलिस को बताया कि वह काम के सिलसिले में चंडीगढ़ गया था। वहां उसकी मुलाकात रीना से हुई थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद वह रीना को लेकर गांव आ गया। करीब 9 साल तक दोनों साथ रहे, इस बीच दोनों की पहली एक बेटी हुई और फिर दो जुड़वा बेटे पैदा हुए। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था कि अचानक रीना घर छोडक़र कहीं चली गई।

रीना अकसर अपने पति से कहती थी कि उसके कई फे्रंड हैं। लेकिन अब उसने सबको छोड़ दिया है। अनिल ने भी अपनी पत्नी की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। पति अनिल का कहना है कि वह काम के सिलसिले में बाहर जाता रहता था और उसकी पत्नी किसी से बात किया करती थी। एक दिन अनिल ने अपनी पत्नी से पूछा कि वह किससे बातें करती है तो वह टालमटोल करने लगी। तीन अगस्त को रात 8 बजे रीना के पास किसी का फोन आया और वह शौच के बहाने घर से बाहर गई। काम से लौटने के बाद जब वह घर पर नहीं मिली तो अनिल ने बच्चों से पूछा तो बच्चों ने बताया कि मम्मी शौच करने बाहर गई है। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब पत्नी नहीं लौटी तो उसने पास पड़ोस में उसे ढूंढा पर वह नहीं मिली। चार अगस्त को अनिल ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। एक महीने बीतने के बावजूद पुलिस भी अनिल की पत्ïनी को नहीं ढूंढ पाई तो अब अनिल अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ हाथ में पत्नी का पोस्टर लेकर पत्नी को ढूंढने में लगा है।

