Report ring desk
पौड़ी। पौड़ी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पुल के नीचे कोई एक दिन की नवजात बच्ची को फेंक गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बच्ची को सीएचसी थलीसैण में भर्ती कराया, उपचार के बाद उसे बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया। प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थलीसैंण थाना क्षेत्र के रौली गांव में ग्रामीणों ने गांव के समीप के गदेरे में डाट पुल के नीचे नवजात के रोने की आवाज सुनी। ग्रामीण पुल के समीप पहुंचे तो वहां एक नवजात कपड़ों में लपेटकर फेंकी गई थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थलीसैंण पुलिस ने देखा कि नवजात शिशु बेटी है।

पुलिस उसे सीएचसी थलीसैंण ले आई, यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया। मामले में ग्राम प्रधान की तहरीर पर थलीसैंण पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

