Uttarakhand DIPR
abhishek e1611034553234

मूंगफली बेचने वाले के बेटे का कमाल, एक मिनट 58 सेकेंड में बताए संयुक्त राष्ट्र संघ के देशों के नाम

खबर शेयर करें

Report ring desk
रुद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के 11वीं के छात्र का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। उन्होंने एक मिनट 58 सेकेंड में संयुक्त राष्ट्र संघ में सूचीबद्ध सभी देशों का नाम बताने का रिकाॅर्ड बनाया है। इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड संस्था ने उन्हें प्रमाण पत्र और मेडल भी दिया है।

रुद्रपुर स्थित रम्पुरा के वार्ड 23 में रहने वाला 15 वर्षीय अभिषेक चंद्रा 11 वीं का छात्र है। वह आदित्यनाथ झा इंटर कॉलेज में पढ़ता है। उसके पिता पिता राजकुमार चंद्रा गांधी पार्क में मूंगफली का ठेला लगाते हैं। अभिषेक पढ़ाई का खर्च सुबह अखबार बांटकर निकालते हैं।

लॉकडाउन के दौरान उन्होंने विश्व के देशों के नाम याद करने शुरू किये। कुछ ही समय में उन्हें 196 देशों के नाम याद हो गये। इसके बाद इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड को अपने रिकाॅर्ड का दावा करने के लिए फार्म भरा और व्हाट्सएप के जरिए वीडियो भेजा।

Hosting sale

चार चरणों में चयन के बाद उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस के खिताब से नवाजा गया है। उनके वीडियो को संस्था ने अपने यू ट्यूब और सोशल मीडिया एकाउंट पर भी अपलोड किया है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top