बागेश्वर। उत्तराखण्ड में सडक़ दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन सडक़ दुर्घटनाओं में लोगों की जानें जा रही हैं। अब बागेश्वर जिले के कपकोट विकासखंड से करीब 42 किलोमीटर दूर तीख के पास एक ऑल्टो कार यूके 02 टीए 2676 अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने तीन शव बरामद किए जबकि एक महिला की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि कार में दो महिलाओं समेत चार लोग सवार थे। बागेश्वर आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को एक ऑल्टो कार बदियाकोट से भराड़ी की तरफ जा रही थी। तीख के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में जा गिरी।
हादसे में कार में चालक सुंदर सिंह ऐठानी पुत्र गोपाल सिंह निवासी (32) निवासी ऐठानी, मुन्ना शाही पुत्र मोहन सिंह (30) निवासी असों और पूनम पांडे (30) निवासी बागेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है, जबकि कार में सवार एक अन्य महिला नीलम रावत (33) निवासी तिमलाबगड़ की खोजबीन की जा रही है। हादसे की सूचना पर कपकोट थानाध्यक्ष पुलिस दल और एसडीआरएफ की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेïस्क्यू में जुट गई। पुलिस ने पिंडर नदी से बरामद तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एक महिला की तलाश जारी है।