Uttarakhand DIPR
Screenshot 2021 04 07 173632sss e1617797446805

अल्मोड़ा.हल्द्वानी हाईवे पर वाहनों की आमने.सामने भिड़ंत,चालक की हालत गंभीर

खबर शेयर करें

Report Ring Desk

अल्मोड़ा। भवाली अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में एक डम्पर पिकअप से जा भिड़ा। इस हादसे में जहां डम्पर को खासा नुकसान पहुंचा वहीं चालक भी घालय हो गया है। स्थानीय नागरिकों की मदद से उसे 108 एम्बूलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है।

Screenshot 2021 04 07 173557 123

सूचना के अनुसार मगंलवार की शाम अल्मोड़ा से चोपड़ा होते हुए खैरना की तरफ आ रहा डम्पर संख्या यूके 17 सीए 0040 विपरीत दिशा से हल्द्वानी से अल्मोडा़ की तरफ जा रही पिकप संख्या यूके 01सीए 1175 से जौरासी के समीप जा भिड़ा।

दोनों वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत होने से डम्पर चालक दिनेश कुमार (23) पुत्र राकेश कुमार निवासी रामनगर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को गम्भीर अवस्था में हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दे दी है।

gadhi 2
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top