श्रीगनर। कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बागवान की अलका रावत का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। अलका मेडिकल नर्सिंग विंग में तैनात हुई हैं। बीते 14 जून को पूणे में हुई पासिंग आउट परेड के बाद वह सेना का हिस्सा बनीं।
अलका की स्कूली पढ़ाई आर्मी स्कूल से हुई है। उन्होंने सैनिक स्कूल रायवाला से 12वीं पास किया। । इसके बाद जौलीग्रांट से 4 वर्षीय बीएससी नर्सिंग किया। अलका के पिता हरि सिंह रावत 7वीं गढ़वाल राइफल से हवलदार के पद से रिटायर हैं। वर्तमान में वह दिल्ली गेल इंडिया लिमिटेड में नौकरी कर रहे हैं। हरि सिंह रावत ने बताया कि बीएससी नर्सिंग करने के बाद अलका ने एक माह सीएचओ में नौकरी भी की। इस बीच एमएनएस के फार्म आए व अलका ने खुद के लिए सेना में जाने का रास्ता बना लिया। बताया कि बीते 14 जून को अलका के कंधों पर सितारे लगे। हालांकि वे इस पल को देखने के लिए वहां मौजूद नहीं थे। अलका की मां कांति देवी ने कहा कि बेटी के सेना में अफसर बनने के बाद से ही बधाई देने वालों का तांता लगा है।







Leave a Comment