पिछले 15 साल में अजय माकन( Ajay Makan) को जब जब बड़ी जिम्मेदारी मिली उसमें उन्हें हार ज्यादा और जीत कम ही मिली है। एक बार उन्हें राजस्थान का प्रदेश प्रभारी महासचिव बनाया गया है। अविनाश पांडे को राजस्थान प्रभारी महासचिव पद से हटाकर अजय मकान को कमान मिलीण् ऐसे में सवाल उठ रहा है कि लगातार हार का सामना कर रहे अजय को कांग्रेस ने जीते हुए राजस्थान की कमान दे दी। ऐसे में राजस्थान में सचिन पायलट गुट खुश हो गया है वही अशोक गहलोत का गुट इंतजार में है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में अजय माकन हैं ।
![लगातार 'हार' का सामना कर रहे अजय को कांग्रेस ने दे दिया जीता हुआ 'राज' 5 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![लगातार 'हार' का सामना कर रहे अजय को कांग्रेस ने दे दिया जीता हुआ 'राज' 6 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)