Uttarakhand DIPR
Thrali

धराली के बाद अब चमोली जिले के थराली में फटा बादल, आधी रात को जान बचाने घरों से भागे लोग

खबर शेयर करें

चमोली। उत्तराखण्ड में बादल फटने की घटना ने एक और तबाही मचा दी है। पहले उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से तबाही मचाई और अब अब चमोली जिले के थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटने से देर रात बादल फट गया। जिससे थराली बाजार, कोटदीप, तहसील थराली परिसर मलबे से पट गया। बादल फटने की सूचना मिलने पर राहत और बचाव कार्य के लिए गौचर से एनडीआरफ और आईटीबीपी ग्वालदम से एसएसबी रवाना हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक थराली तहसील के टूनरी गदेरा में देर रात करीब एक बजे बादल फटने से थराली तहसील परिसर में काफी मलबा आ गया। लोगों के घरों में भी मलबा भर गया। तहसील परिसर में कुछ गाडिय़ां भी मलबे में दब गई हैं। रात के सन्नाटे में आई इस आपदा ने लोगों की नींद उड़ा दी। आधी रात को गांव में अफरातफरी मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते मलबा लोगों के घरों में घुस चुका था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज गर्जना और बारिश के साथ अचानक इतना पानी आने लगा कि लोग जान बचाने के लिए घरों से भागने लगे। सबसे ज्यादा नुकसान थराली बाजार क्षेत्र और आसपास के गांवों सागवाड़ा ओर चेपड़ो में हुआ है। अब तक की जानकारी के मुताबिक दो लोग लापता बताए जा रहे हैं इनमें एक 20 वर्षीय युवती भी शामिल है जो सागवाड़ा गांव की है। वहीं चोपड़ो गांव से भी एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है। बादल फटने से कई घर मलबे की चपेट में आ गए।

kaadi ad 1 Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top