Report ring desk
रानीखेत । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर अब पुलिस तथा प्रशासन भी हरकत में आ गया है। रानीखेत में पुलिस और प्रशासन के लोगों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय ने सभी लोगों से मास्क का सही प्रयोग करने, सामाजिक दूरी बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करने से ही कोरोना से मुक्ति पाई जा सकती है।
कोतवाली और राजस्व पुलिस की टीमों संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय के नेतृत्व में यहां केमू स्टेशन पर एकत्रित हुई। यहां कोतवाल रमेश बोहरा ने लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में विस्तार से जानकारी दी, कहा कि सजगता से ही इस महामारी से निजात मिल सकती है। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूरे बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया। कोविड को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई।
लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी अपनाने को कहा गया। साथ ही दुकानदारों से भी नियमों का पालन करते हुए ग्राहकों को सामान देने पर जोर दिया गया। कहा कि अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें। मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान मास्क भी बांटे गए।