Report ring Desk
मुंबई। जाने-माने अभिनेता अनुपम श्याम का सोमवार को निधन हो गया। उनके निधन से सिनेमा जगत में शोक छा गया है। गुर्दे में संक्रमण के कारण उन्हें पिछले सप्ताह शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह उनका निधन हो गया। अभिनेता के दोस्त यशपाल शर्मा ने उनके निधन की जानकारी दी। इन दिनों वे धारावाहिक ‘मन की आवाज :प्रतिज्ञा’ में काम कर रहे थे। उन्होंने फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ और ‘बैंडिट क्वीन’ में भी काम किया था।
अपने तीन दशक लंबे करियर में श्याम ने ‘सत्या’, ‘दिल से’, ‘लगान’, ‘हज़ारों ख्वाहिशें ‘जैसी कई फिल्मों में काम किया और 2009 में आए धारावाहिक ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’में उनके ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार को काफी सराहना भी मिली।

