अल्मोड़ा । नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने हल्द्वानी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी गिरफ्तारी न होने से लोगों में जबरदस्त आक्रोश था। आक्रोश के बाद हरकत में आई पुलिस ने 28 दिन बाद आरोपी को पकड़ लिया।
लमगड़ा क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग का स्वास्थ्य खराब होने पर परिजन उसे बीते 21 जून को महिला अस्पताल लेकर आए। जांच में वह सात महीने की गर्भवती निकली। परिजनों ने मामले में पुलिस को तहरीर दी। पूछताछ में क्षेत्र के ही आरोपी मनोज सिंह का नाम सामने आया जिसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू की। 26 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित क्षेत्र के लोगों ने बीते रविवार को लमगड़ा थाने पहुंचकर धरना दिया और पुलिस अधिकारियों का घेराव किया। सीओ विमल प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों से 15 दिन का समय मांगा लेकिन पुलिस को तीसरे दिन ही कामयाबी मिली। सीओ विमल प्रसाद ने कहा कि आरोपी को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।