हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद में 13 साल की बच्ची से गैंगरेप और हत्या के मामले बीजेपी नेता का नाम भी सामने आया है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में बीजेपी नेता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है। मामला सामने आने के बाद उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आरोपी भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज सैनी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।
24 जून को हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ के पास 13 साल की बच्ची का शव मिला था। इस मामले में बच्ची के परिजनों ने बहादराबाद थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि 23 जून रविवार शाम को करीब सात बजे गांव का अमित कुमार सैनी उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया था। अमित भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज सैनी का नौकर है। आदित्य राज सैनी और उसके नौकर पर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले मुकदमा दर्ज किया गया है। गैंगरेप और हत्या के मामले में बीजेपी नेता का नाम आने के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है।







Leave a Comment