हल्द्वानी। शहर के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ पहले दुष्कर्म करने और फिर उसका मोबाइल छीनकर उसी के इंस्टाग्राम पर फोटो लगाकार ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़ता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बनभूलपुरा निवासी पीडि़ता किशोरी की मां ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि पिछले साल गौलापार में रहने वाले आरोपी से उसकी बेटी की मुलाकात हुई थी। आरोपी ने किशोरी को बहला-फुसलाकर पहले गौलापार के एक होटल में और फिर रोडवेज बस अड्डे के पास एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। यही नहीं आरोपी ने किशोरी का मोबाइल छीनकर उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट वायरल कर दी। इस पोस्ट से किशोरी और उसके परिवार को सामाजिक रूप से अपमानित होना पड़ा है। पीडि़ता के अनुसार कुछ दिन पहले बाजार जाते समय आरोपी ने उसे रास्ते में रोका और उसका मोबाइल छीनकर यह हरकत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

