Report ring desk
देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) युवा मोर्चा की पहली कार्यकारिणी बैठक में उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए प्रतिबद्धता, सशक्त भू-कानून का पुरजोर समर्थन व बेरोजगारी के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।
रविवार को दून के एक वेडिंग प्वाइंट में आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष दिगमोहन नेगी, सह प्रभारी राजीव चौधरी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर के नेतृत्व में युवा मोर्चा की बैठक हुई।
बैठक में प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए तीन संकल्प प्रस्ताव पारित किए गए। तीन प्रस्तावों में सबसे पहले उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए प्रतिबद्धता का संकल्प लिया गया। दूसरा संकल्प उत्तराखंड की अस्मिता को बचाने के लिए सशक्त भू-कानून का पुरजोर समर्थन करने का लिया गया। तीसरा संकल्प बेरोजगारी के खिलाफ संघर्ष कर युवाओं को हक दिलाने का लिया गया।

इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि युवा एनर्जी से भरपूर होता है और यही युवा अपनी मेहनत से कुछ भी बदल सकता है।

