– युवती के शोर मचाने पर दौड़े आए लोग, आरोपियों को पकडक़र पुलिस के हवाले किया
-देर रात घर से मात्र 10 मीटर की दूरी पर हुई घटना
लालकुआं, हल्द्वानी। पंतनगर सिडकुल से ड्यूटी खत्म कर देर रात घर लौट रही एक युवती को स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों ने रोककर जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश की। लडक़ी ने साहस दिखाकर शोर मचा दिया, लडक़ी का शोर सुनकर आसपास के लोग और परिजन इक_ा हो गए और उन्होंने बदमाशों को पकडक़र युवती को उनके चंगुल से छुड़ाया। अन्यथा उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती थी। लोगों ने बदमाशों को पकडक़र उनकी पिटाई कर दी और पुलिस को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया। यही नहीं युवती के बाएं हाथ में पहले से प्लास्टर लगा था। इसके बावजूद उसने आरोपियों से मुकाबला करके खुद को उसके चंगुल से छुड़ाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंतनगर सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाली युवती ड्यूटी समाप्त होने के बाद कंपनी की बस से हाईवे पर उतरी। उसका घर बस स्टॉप से करीब 10 मीटर की दूरी पर है। बस से उतरकर युवती जैसे ही पैदल घर की ओर जाने लगी तो पीछे से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो अचानक उसके आगे आकर रुकी। कार में बैठे तीन युवक उस पर अश्लील टिप्पणियां करने लगे। इसके बाद उन्होंने रास्ता रोककर जबरन युवती को गाड़ी में खींचने की कोशिश की। युवती ने साहस दिखाते हुए जोर जोर से शोर मचाया। युवती का शोर सुनकर उसके परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों युवकों को पकड़ लिया और आरोपियों की पिटाई कर दी। उसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना देकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि युवती की तहरीर पर अनिल कुमार आर्य (राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता) चंदन आर्य और विनोद आर्य (शिव मंदिर कार रोड बिंदुखत्ता) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
 
 
 
 
								 
								






Leave a Comment