bear

चारा लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला, खाई में गिरने से गंवाई जान

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड में आए दिन लोग जंगली जानवरों के शिकार बन रहे हैं। तेंदुओंं, भालू, जंगली सुअरों के हमलों से लोग जान गंवाते जा रहे हैं। जंगली जानवरों के हमलों से लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बन रहा है। रविवार को तहसील भटवाड़ी के औंगी गांव की एक महिला भालू के हमले की शिकार हुई जिससे उसकी जान चली गई।

मिली जानकारी के अनुसार तहसील भटवाड़ी के ग्राम औंगी की कुछ महिलाएं रविवार शाम लगभग 5 बजे चारा-पत्ती लेने पास के जंगल में गई थीं। इसी दौरान एक भालू ने अचानक हमला कर दिया। हमले से भयभीत महिला पहाड़ी की ओर भागी। लेकिन संतुलन बिगडऩे से वह गहरी खाई में गिर गइई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान बिनीता राणा (36 वर्ष) पत्नी सत्येन्द्र सिंह राणा निवासी ग्राम औंगी, तहसील भटवाड़ी, उत्तरकाशी के रूप में हुई है।

सूचना मिलने पर राजस्व उपनिरीक्षक सौरा की टीम मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। घटना के बाद औंगी गांव में शोक और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से जंगली जानवरों की आतंक बढ़ गया है। कई बार शिकायत करने के बावजूद वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने मांग की है कि वन्यजीवों के आतंक को रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं और प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top