एक सप्ताह में यह दूसरी घटना, दौड़ते समय फिसला पैर, खाई में गिरने से हुई मौत
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के हीना गांव में भालू के हमले से बचने के लिए भागी एक महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर भालू की हमले दो महिलाओं की जान चली गई है। इससे पहले औंगी गांव की महिला की मौत हो गई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक हीना गांव की अंबिका (27) पत्नी अंकित असवाल गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास लेने गई थीं। अचानक झाडिय़ों में छुपे भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू से बचने के लिए उसने दौड़ लगा दी, दौड़ते समय उसका पैर फिसलने से अंबिका पहाड़ी से नीचे खाई में गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। साथ गई अन्य महिलाओं ने बमुश्किल भागकर जान बचाई।
साथ गई महिलाओं ने गांव पहुंचकर लोगों को घटना की जानकारी दी।गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह में क्षेत्र में यह दूसरी घटना है। वन विभाग की ओर से मात्र पटाखे जलाकर ही इतिश्री कर दी जाती है। क्षेत्र में भालू को पकडऩे के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है।







Leave a Comment