नैनाताल। उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे। आए दिन लोग इन खूंखार जंगली जानवरों के शिकार हो रहे हैं। अब रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज के भलोन गांव में एक मजदूर को बाघ उठाकर ले गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज के भलोन गांव में रविवार शाम बिहार का रहने वाला अभिमन्यु कुमार पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहा था, तभी बाघ ने उस पर अचानक हमला कर दिया और उसे घसीटता हुआ जंगल की ओर ले गया। साथी मजदूरों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। रामनगर वन प्रीााग की टीम और ड्रोन की मददसे सर्च ऑपरेशन किया गया जिसमें युवक का शव जंगल के भीतर से बरामद किया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने वन विभाग से बाघ को जल्द से जल्द पकडक़र सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है।
रामनगर डीएफओ धु्रव मर्तोलिया ने कहा कि इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है और बाघ की गतिविधियो पर निगरानी रखी जा रही है। बाघ को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है।






Leave a Comment