रुद्रपुर । काशीपुर हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सड़क पार करते समय एक व्यक्ति को डंपर ने कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में काशीपुर हाइवे पर डंपर ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को कुचला दिया। दुर्घटना में व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है। दुर्घटना के बाद चालक डंपर सहित भाग निकला।

