पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा रेंज स्थित श्रीकोट गांव में एक चार वर्षीय मासूम बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। घटना की सूचना मिलने पर गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह अपनी टीम के साथ मौके पहुंचे और गांव और आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। लोगों को अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने में डर लगने लगा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को करीब आठ बजे श्रीकोट गांव की चार वर्षीय रिया पुत्री जितेन्द्र रावत घर के बाहर खेल रही थी, तभी गुलदार ने अचानक रिया पर हमला कर दिया और उसे उठाकर जंगल की ओर ले गया। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और बच्ची की तलाश शुरू की। कुछ ही दूरी पर बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आए दिन गुलदार के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे लोगों में हर समय भय बना रहता है। अधिकतर मामलों में गुलदान छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रहा है।


Leave a Comment