देहरादून। सहारनपुर चौक के पास एक एटीएम बूथ के अंदर सड़ा गला शव मिलने से हडक़ंप मच गया। स्थानीय लोगों को एटीएम बूथ से बदबू आने लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम के अंदर जाकर देखा तो वहां वहां एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम को सूचना मिली कि सहारनपुर चौक स्थित एक बैंक के एटीएम बूथ से भयंकर बदबू आ रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ने देखा कि अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस ने 108 की सेवा से शव को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। अज्ञात शव की पहचान नहीं हो पाई। आशंका जताई जा रही है कि वह व्यक्ति नशेड़ी रहा होगा जो एटीएम के अंदर चला गया और वहीं उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि एटीएम अक्ïसर खराब रहता था जिस वजह से वहां लोग कम जाया करते थे।







Leave a Comment