Report ring desk
हरिद्वार। सौ बराती ले जाना दूल्हे को भारी पड़ गया। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जारी नियमों की अनदेखी पर पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला हरिद्वार जिले के रुड़की का है। दूल्हे पर मुकदमा लोगों में चर्चा का विषय रहा।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चावमंडी निवासी अजय की रविवार रात शादी थी। शादी का आयोजन कृष्णा नगर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में था। दूल्हे के परिवार के लोग और रिश्तेदार नाच गा रहे थे। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि सौ बाराती आए हैं। जबकि प्रशासन ने शादी समारोह में 50 लोगों की ही अनुमति दी है।
सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दूल्हा करीब सौ बारातियों के साथ वहां पर मौजूद था। पुलिस ने उन्हें कोविड नियम की अनदेखी की जानकारी दी। शारीरिक दूरी का उल्लंघन नहीं करने के भी निर्देश दिये। पुलिस ने अजय निवासी चावमंडी, गंगनहर कोतवाली पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।