अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में दर्शन करने के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं की कार 15 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि कार एक पेड़ पर अटक गई, जिससे कार सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बरेली से पांच श्रद्धालु कार संख्या यूपी- 25 सीई- 9499 से जागेश्वर धाम दर्शन करने आए थे। मंदिर में दर्शन और पूजा के बाद श्रद्धालु वापस बरेली को लौट रहे थे। वृद्ध जागेश्वर मार्ग पर कार बर्फ में फिसल कर सडक़ से लगभग 15 मीटर खाई में जा गिरी। कार में सवार श्रेष्ठ ग्वाल, अंशु गंगवार, हर्ष चंद्र, शलभ मिश्रा व इशिका घायल हो गए। संयोग रहा कि कार एक पेड़ के सहारे अटक गई, जिससे सभी की जान बच गई।
मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया। सभी को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया।







Leave a Comment