Report Ring Desk
नैनीताल। कुत्तों के आतंक से सैलानी परेशान हो रहे हैं। शनिवार को नैनीताल घूमने पहुंचे सैलानी के छह साल के बच्चे पर कुत्तों ने जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों और वहां मौजूद सैलानियों ने कुत्तों से बच्चे को बचाया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को राहुल जैन अपने परिवार के साथ फरीदाबाद से नैनीताल घूमने आए थे। शनिवार को वह परिवार के पांच सदस्यों के साथ बीडी पांडे अस्पताल के पास घूम रहे थे। इसी दौरान कुत्तों का झुंड ने राहुल नैन के पुत्र श्रियांश (6) पर झपट पड़ा।
कुत्तों ने श्रियांश के पैर में काट लिया। लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया। बच्चे को बीडी पांडे अस्पताल में रैबीज का वैक्सीन लगवाया गया। इस घटना के बाद सैलानियों में भय है।