देहरादून। थानो वन रेंज के जंगल में हाथी ने स्कूटी में माता -पिता के बीच में बैठे छठवीं कक्षा के छात्र को पटक कर मार डाला। माता पिता ने किसी तरह जान बचाई। घटना गुरुवार शाम सवा चार बजे के आसपास की बताई जाती है।
जानकारी के अनुसार कोठारी मोहल्ला जौलीग्रांट निवासी कमल थापा और उनकी पत्नी नीलम देहरादून से अपने पुत्र कुणाल (12 )को स्कूटी में बीच में बैठकर कालू सिद्ध मंदिर की तरफ आ रहे थे।
यह भी पढ़ें: पिता की डांट से नाराज किशोरी जहर खाकर की खुदकुशी
कालू सिद्ध मंदिर से कुछ दूर पीछे थानो वन रेंज के जंगल में हाथी ने स्कूटी से बीच में बैठे कुणाल थापा को सूंड से नीचे खींचकर पटक कर मार डाला। दंपति ने किसी तरह अपनी जान बचाई। हाथी इसके बाद भी वही खड़ा रहा। जिसके बाद छात्र के पिता कमल थापा ने आग जलाकर किसी तरह हाथी को भगाया। वह अपने पुत्र को लेकर किसी तरह जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे।
जहां डॉक्टरों ने कुणाल थापा को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलती ही काफी लोग जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे। माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।







Leave a Comment