Report Ring Desk
हल्द्वानी। सेना भर्ती के लिए युवाओं को कोविड की निगेटिव रिपोर्ट ले जानी जरूरी है। लेकिन सरकारी लचर व्यवस्था के चलते रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। बुधवार को युवा रिपोर्ट लेने बद्रीपुरा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचे तो रिपोर्ट नहीं मिली। रिपोर्ट न मिलने से नाराज युवा भड़क गए।
युवाओं की मानें तो तीन दिन पहले बेस अस्पताल में कोविड जांच के लिए सैंपल दिया था। इसके लिए भी उन्होंने लंबी लाइन लगायी थी। अब जब रिपोर्ट लेने पहुंचे तो नहीं मिल रही है। रिपोर्ट समय पर नहीं मिली तो वे भर्ती में कैसे शामिल हो पाएंगे।

एसीएमओ नैनीताल डा रश्मि पंत ने बताया कि मेडिकल कालेज व आइवीआरआइ मुक्तेश्वर लैब में सैंपल भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट मिलने पर युवाओं को तुरंत उपलब्ध कराई जा रही है।
15 फरवरी से 20 मार्च तक रानीखेत में सेना की भर्ती चल रही है। चार मार्च को नैनीताल जिले की तहसील नैनीताल, धारी, पांच को हल्द्वानी, रामनगर, छह को कोश्याकुटौली, बेतालघाट, कालाढूंगी व लालकुआं तहसील के नौजवानों की भर्ती होगी।

