Report Ring Desk
हल्द्वानी। आंवला गेट चौकी के पास शनिवार की देर रात ट्रकों से तेल चुरा रहे तीन युवकों को ट्रक चालकों ने पकड़ लिया। लोगों ने उनकी पिटाई की और बाल काटकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से आठ लीटर डीजल, तीन गैलन, चाकू और चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।
गौजाजाली निवासी गुलजार खां ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपना ट्रक आंवला गेट चौकी के पास खड़ा किया था। देर रात ट्रक से तीन युवक डीजल चोरी कर रहे थे। चालकों ने उन्हें देखकर शोर मचाया। शोर सुनकर ट्रक मालिक सहित आसपास के लोग वहां पहुंच गए ।
गुस्साए लोगों ने तीनों चोरों को पकड़ लिया। लोगों ने उनकी पिटाई की और बाल काटकर पुलिस के हवाले कर दिया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस का कहना था कि तीनों के बाल कटे थे। पकड़े गए आरोपियों में हेड़ा गज्जर गोरापड़ाव निवासी शुभम मौर्या, आंवला गेट चौकी निवासी अमित और मनोज शामिल हैं ।