Report ring desk
हल्द्वानी। हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल की अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.सुरेखा डंगवाल को दून विश्वविद्यालय की कुलपति बनाया गया है। वह अविभाजित उत्तर प्रदेश में चार साल तक उत्तर प्रदेश हिल इलेक्ट्रानिक्स कॉरपोरेशन (हिल्ट्रान) की अध्यक्ष, राज्यमंत्री दर्जाधारी रह चुकीं हैं।
गढ़वाल विवि की प्रो. डंगवाल को विवि में 33 साल का शिक्षण अनुभव है। प्रो. डंगवाल को दक्षिण एशिया में महिला विमर्शए अप्रवासी साहित्य एवं साहित्य समालोचना में विशेषज्ञता हासिल है।


