Report ring desk
हल्दूचौड़ । भाई बहन के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। अविवाहित बहन ने छोटे भाई पर दरांती से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पूर्वी फत्ताबंगर मोतीनगर निवासी 50 वर्षीय गिरीश चंद्र कबडवाल ने पुलिस को तहरीर में कहा है कि उनकी बड़ी बहन कमला कबडवाल अविवाहित है। कमला ने उनके हिस्से की जमीन को दबंगई कर जोत लिया था।

बहन से इस बारे में बात करनी चाही तो उन्होंने दरांती से उनपर वार कर दिया। इसमें वह घायल हो गए। उनके सिर पर करीब आठ टांके आए हैं। गिरीश ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार को चलाते हैं।

