Report ring desk
रुद्रपुर। भारत बंद का रुद्रपुर में व्यापक असर रहा। सुबह से ही बाजार बंद रहे। व्यापारियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका ।
केंद्र सरकार के कृषि संबंधी कानून के विरोध में किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है। किसानों के बंद को रुद्रपुर में व्यापक समर्थन मिला। किसानों के समर्थन में व्यापारियों और राजनीतिक दलों के लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कृषि कानून को वापस लेने की मांग की। भारत बंद को कांग्रेस का भी समर्थन रहा। पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में कांग्रेसी बाटा चौक पर एकत्र हुए । जहां केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और किसानों पर थोपा गया काला कानून वापस लेने की मांग की गयी।


