Report ring desk
चंपावत। पाटी ब्लॉक के मूलाकोट में एक कार के खाई में गिर गयी। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
रविवार दोपहर कार अमोली से पाटी जा रही थी। मूनाकोट मटियाली बैंड के पास कार कच्ची सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे में ग्राम बांस बसवाड़ी निवासी कार चालक ललित जोशी (32) पुत्र जगदीश चंद्र जोशी की कार के नीचे दबने से मौत हो गई।
मनीष जोशी (16) पुत्र भुवन चंद जोशी निवासी बांस बसवाड़ी, आशा (25) पत्नी मोहन चंद्र निवासी अमोली और उनकी डेढ़ वर्ष की पुत्री को मामूली चोटें आ गयी। तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।