Report ring desk
हल्द्वानी चिटफंड कंपनी का संचालक 23 लाख रुपए लेकर कर फरार हो गया। इस कंपनी का आफिस हल्द्वानी के ब्लाक चैराहे पर था। कंपनी के ही स्थानीय प्रबंधक ने इस मामले की मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
कंपनी के स्थानीय प्रंबधक गुरू प्रकाश सिंह ने पुलिस को बताया कि इस कंपनी का पूरा नाम कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड है। यह 10 साल पहले ब्लाक चैराह पर खोली गई थी। कंपनी में आरडी और एफडी की योजना के बारे में बताया जाता था। इस स्कीम के चलते काफी लोगों ने इसमें अपना खाता खोलकर पैसा जमा किया था।
कुछ खाताधारकों की समय सिमा पूरी होने पर उनको पैसा लौटाया गया लेकीन 2019 के बाद किसी को भी पैसा वापस नहीं मिला और कंपनी को 23 लाख रुपए लोगों को लौटाने हैं। शिकायत के आधार पर कंपनी पर 420 का मुकदमा दर्ज किया गया है।