By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षाओं में 168वां स्थान हासिल कर नगर एवं अंचल को गौरवान्वित करने वाले राहुल गोयल के प्रति व्यक्तिगत एवं संस्थागत रूप से शुभकामनाएं व्यक्त करने वालों का निरन्तर तांता लगा हुआ है एवं विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षिक संस्थाओं द्वारा उनके सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किये जा रहे हैं।
यद्यपि, कोविड-19 दिशा-निर्देशों के चलते संस्थाएं ज़्यादा भीड़ तो नहीं जुटा रहीं, परन्तु कार्यक्रम गरिमामय होता है। नवीनतम कड़ी में ओड़िशा शासन के गृह, ऊर्ज़ा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री कैप्टन दिव्यशंकर मिश्र द्वारा राहुल की सफलता पर केसिंगा उनके घर जाकर बधाई दी गयी।